big breakingउत्तरप्रदेशदेवरियाबलियावाराणसी

सीआरएस निरीक्षण में नई रेल लाइन की पटरी पर लगे झटके, बड़ी फाल्ट पर आरवीएनएल की हुई किरकिरी

डीआरएम वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई के दिए संकेत

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 48 Second

सीआरएस निरीक्षण में नई रेल लाइन की पटरी पर लगे झटके, बड़ी फाल्ट पर आरवीएनएल की हुई किरकिरी

डीआरएम वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई के दिए संकेत

देवरिया: भटनी पिउकोल दोहरीकरण की नई रेल लाइन के सीआरएस निरीक्षण में बड़ी चूक सामने आई हैं। सीआरएस और डीआरएम को रेल पटरी पर तेज झटका लगा। जिसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेल दोहरीकरण कार्य देख रहे कार्यदेयी संस्था आरवीएनल ( रेल विकास निगम लिमिटेड) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिससे आरवीएनएल की जमकर किरकिरी हो रही है। देर रात तक सीआरएस मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ जनक कुमार गर्ग ने तत्काल रेल पटरी की तकनीकी त्रुटि दूर कर दुबारा निरीक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिसके बाद देर रात तक मौके पर अधिकारियों की भीड़ लगी रही। फाल्ट मिलने के बाद वाराणसी डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अंतर्गत भटनी-पिवकोल स्टेशनों के मध्य (07 किमी) बाईपास लाइन एवं (05 किमी) दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत बुधवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ जनक कुमार गर्ग द्वारा इस दोहरीकृत खण्ड की अप/डाउन लाइन एवं नवनिर्मित बाई पास लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया जाना था लेकिन निरीक्षण के दौरान अचानक सीआरएस के विश्व सैलून के तेज झटका लगा। रेल पटरी पर गड़बड़ी के कारण निरीक्षण ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इमरजेंसी ब्रेक के कारण निरीक्षण ट्रेन में कई लोगों को मामूली चोट भी लगी। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अधिकांश अधिकारियों की गाड़ियां वाराणसी लौट रही थी लेकिन फाल्ट के बाद रेल अधिकारियों की करीब 50 चारपहिया वाहन बेल्थरारोड से तत्काल भटनी के लिए लौट गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%