स्कूल जा रहे हेडमास्टर पर किया हमला, लहूलुहान होकर पहुंचे अस्पताल
शिक्षकों में आक्रोश, पुलिस को दी लिखित तहरीर

स्कूल जा रहे हेडमास्टर पर किया हमला, लहूलुहान होकर पहुंचे अस्पताल
शिक्षकों में आक्रोश, पुलिस को दी लिखित तहरीर
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के मझवलिया गांव के पास प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर विजय कुमार गौतम 50 वर्ष को कतिपय बदमाश ने लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया। हेडमास्टर के दाएं हाथ में गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। भीमपुरा थाना के तिरनई मौलाराय गांव निवासी जख्मी विजय गौतम, सीयर शिक्षा क्षेत्र के मझवलिया प्राथमिक स्कूल पर हेडमास्टर के पद पर तैनात है। घटना को लेकर घायल हेडमास्टर ने बताया कि वे दूसरे की बाइक से स्कूल जा रहे थे। ज्यों ही मझवलिया मोड़ के पास बाइक से उतरकर स्कूल जा रहे थे कि पीछे से पहुंचकर गांव के ही एक दबंग ने लाठी से हमला कर दिया। जिससे वे मौके पर गिर गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही सीयर शिक्षा क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।