दहेज के लालच में न दुल्हन मिली न कार
बाप-बेटे पर रसड़ा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

दहेज के लालच में न दुल्हन मिली न कार, बाप-बेटे पर रसड़ा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
बलिया : दहेज की लालच में शादी नहीं हुई और अब बलिया न्यायालय के निर्देश पर रसड़ा थाना पुलिस ने दहेज लोभी बाप बेटे पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला रसड़ा थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी हरिश्चंद्र का है। 31 जनवरी को ही शादी होनी थी लेकिर दहेज में करीब 6 लाख नगद और स्वीफ्ट कार की मांग के कारण शादी टूट गई। हरिश्चंद्र ने अपनी बेटी की शादी आजमगढ़ के रानी के सराय निवासी दीपक से तय किया था। 4 नवंबर 2022 को सगाई भी हो गई और 31 जनवरी 2023 को शादी तय थी लेकिन शादी से पहले ही दहेज की मोटी रकम और कार की मांग से दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त हो गया। कई बार पंचायत के बाद भी मामला नहीं बना तो दुल्हन के पिता ने पुलिस से मदद मांगी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई ही नहीं की। जिसके कारण मामले में करीब 11 माह बाद रसड़ा थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर दहेज लोभी विनोद और दीपक (पिता-पुत्र) ग्राम रानी के सराय आजमढ़ निवासी के खिलाफ भादवि की धारा 504. 506, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 एवं 4 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
दहेज में कार और छ लाख नगद मांगने पर टूटी शादी
बलिया कोर्ट के निर्देश पर रसड़ा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
बाप बेटे पर दर्ज हुआ मुकदमा