एनसीपीए में छात्रों की लगी आर्ट गैलरी
पेंटिंग और कालकृतियों को सभी ने सराहा
एनसीपीए में छात्रों की लगी आर्ट गैलरी, पेंटिंग और कालकृतियों को सभी ने सराहा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी पर शुक्रवार को आर्ट पेंटिंग की गैलरी और हस्तनिर्मित कलाकृति प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारंभ तहसीलदार पंकज शाही ने दीप जलाकर सरस्वती पूजन के साथ किया। जिसके बाद तहसीलदार ने प्रबंधक सतीश दुबे और प्रशासिका मोनिका दुबे के बच्चों द्वारा उकेरी गई आर्ट पेंटिंग की गैलरी का आलोकन किया। साथ ही हस्तनिर्मित कलाकृतियों को भी देखा। तहसीलदार ने बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने ऐसे आयोजन को किताबी पढ़ाई के साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया। कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक विषयों पर आधारित मुद्दों की जागरूकता होनी अत्यंत ही जरूरी है। प्रदर्शनी में विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे नारी शिक्षा एवं स्वतंत्रता, नशा मुक्ति, ऐतिहासिक इमारतें, सौर ऊर्जा से संचालित घर, धनतेरस एवं दीपावली से संबंधित अनेक कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसे देखने के लिए पूरे दिन अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को भीड़ जुटी रही। प्रबंधक सतीश दुबे ने मुख्य अतिथी तहसीलदार पंकज शाही को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल का अर्द्धवर्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वंशिका श्रीवास्तव, गरिमा चौधरी, प्राची यादव, शिक्षक विशाल गुप्ता, उदित, साधना, आंचल का सराहनीय योगदान रहा।
इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, मोनिका दुबे, आनन्द श्रीवास्तव, जीशान, बब्लू, जयेंद्र पांडेय, दीपक, सुजीत, राकेश, घनश्याम, राजीव, रविशंकर चौबे, मनोज पांडेय, कमलेश शर्मा, अमर सिंह, रूमिता शर्मा, सुप्रिया, आशिया, रिया, पारुल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।