प्रेमी संग दूसरी बार प्रेमिका हुई फुर्र
प्रेमिका ने पहले अपना हाथ काटा और फिर रास्ते से प्रेमी संग हुई फरार
बलियाः पुलिसिया सहयोग से घर पहुंची उभांव थाना के एक गांव की प्रेमिका दूसरी बार प्रेमी संग फुर्र हो गई। इसके पहले उसने अपना हाथ काटा और इसका इलाज कराकर घर जाने के दौरान परिजनों को छोड़ प्रेमी संग भाग निकली। जाने से पूर्व प्रेमिका अपने परिजनों का मोबाइल भी लेते गई। परिजनों के लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती के सकुशल बरामदगी हेतु छापामारी भी तेज कर दिया।
परिजनों की माने तो 17 वर्ष की युवती को गांव का ही युवक प्रेमजाल में फंसा लिया। इसे लेकर पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती को पुलिसिया सहयोग से घर ले जाया गया लेकिन अपनी जिद पर अड़ी युवती ने अपने हाथ को काट लिया। जिसका परिजनों ने सीयर अस्पताल में इलाज करवाया। अस्पताल से उसे बाइक से परिजन घर ले जा रहे थे। इस बीच प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में रास्ता रोक लिया। उसके परिजनों के ही बाइक से प्रेमिका को लेकर फुर्र हो गया। जाते समय वे परिजनों की मोबाइल भी लेते गए।