तेज रफ्तार, डिस्क ब्रेक और हेलमेट बिन ड्राइविंग ने ली जान
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा जख्मी

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के अवायां गांव के पास तेज रफ्तार, जानलेवा डिस्क ब्रेक और हेलमेट बिन ड्राइविंग ने एक युवक की जान ले ली। इस भीषण सड़क दुर्घटना में शुभम वर्मा (18) ग्राम गौवापार निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक अभिषेक पांडेय (21) ग्राम मालीपुर निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे की है। घायल को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया गया। घायल युवक गूंगा बताया जा रहा है। जिसे सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर दिया। सूचना मिलते ही उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक डिस्क ब्रेक लगाने के कारण दोनों बाइक समेत पलट कर दूर तक घसीटाते चले गए। हेलमेट न पहनने के कारण एक की मौके पर मौत हो गई। घटना समय दोनों युवक बाइक से अपने गांव जा रहे थे कि अचानक सामने एक बाइक आ गई। जिससे बचने के लिए उसने अचानक डिस्क ब्रेक लगाया और दुर्घटना के शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के पलटते ही उससे चिंगारी भी निकलने लगी और काफी दूर तक बाइक समेत दोनों घसीटाते चले गए।