बलिया में मीटर रीडर दो भाई को दौड़ाकर पीटा, चाकू भी लेकर दौड़ाया
पिता पुत्र समेत चार पर मुकदमा दर्ज, मामला पुरानी रंजिश का
बलिया में मीटर रीडर दो भाई को दौड़ाकर पीटा, चाकू भी लेकर दौड़ाया
पिता पुत्र समेत चार पर मुकदमा दर्ज, मामला पुरानी रंजिश का
बलिया: जनपद बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में दबंगों ने मीटर रीडर दो भाई को दौड़ाकर पीट दिया। बाइक की चाभी भी छीन ली और चाकू भी लेकर दौड़ाया। इस दौरान भीड़ लगने पर सभी भाग निकले। घटना के बाद से ही मीटर रीडर भाई अजीत कुमार और सोनू काफी सहमे हुए हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने अरुण कुमार जिलापंचायत कॉलोनी मोहल्ला निवासी के लिखित तहरीर पर वीरबहादुर और राजू (पिता पुत्र) मोहल्ला शंकरपुर बांसडीह रोड निवासी, रामबहादुर, अभिषेक जलालपुर निवासी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
सोमवार की शाम मीटर रीडर सोनू काम निपटाकर घर जा रहे थे। इस बीच विशुनीपुर चौराहा के पास सभी ने उन्हें घेर लिया और बाइक की चाभी छीन ली। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। चार दिन पूर्व ही सोनू के भाई अजीत को भी उक्त दबंगों ने बलिया रजिस्ट्री कार्यालय के सामने घेर लिया था और चाकू मारने की कोशिश की। हालांकि अजीत मौके से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर बलिया में मीटर रीडर के बीच आक्रोश व्याप्त है।