सवारी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
बाल बाल बचे सवार 30 यात्री, कोई हताहत नहीं
सवारी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
बाल बाल बचे सवार 30 यात्री, कोई हताहत नहीं
बलिया: जनपद बलिया के रसड़ा तहसील अंतर्गत नगरा गड़वार मार्ग पर ताखा पुलिस चौकी के पास सोमवार की शाम मऊ से खेजुरी जा रही सवारी बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची ताखा पुलिस ने यात्रियों को अन्य साधनों से उनके घरों तक भेजवाया। घटना के समय 30 यात्री सवार। थे। सभी सुरक्षित है। सवार यात्रियों में अधिकांश बलिया के ही निवासी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि मऊ से एक बस प्रतिदिन यात्रियों को लेकर सिकंदरपुर बलिया सुबह सात बजे आती हैऔर शाम चार बजे वापस जाती है। बस गड़वार मार्ग के ताखा पुलिस चौकी के पास ही पहुंची थी कि इंजन के पास से आग की लपटें उठने लगीं। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। सभी आनन-फानन में नीचे उतरे। थोड़ी देर में आग बुझ गई। बस चालक बस रोककर कूद गया। अधिकांश यात्री सिकरिया, रतसड़ व खेजुरी के थे।