big breakingउत्तरप्रदेशधार्मिकबलिया

शौर्य प्रदर्शन के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस, धूमधाम से हुआ पूजनोत्सव

0 0
R News Manch

Read Time:6 Minute, 18 Second

शौर्य प्रदर्शन के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस, धूमधाम से हुआ पूजनोत्सव

गूंजा बोले प्यारे जय बजरंगी का उदघोष 

चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस 

हाथी, घोड़ा, ऊट के साथ शामिल हुई भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा और अनेक आकर्षक झांकियां

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र का विख्यात ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजनोत्सव बेल्थरारोड में मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन के बाद नगर में पवनसुत हनुमान के विशाल प्रतिमा की शोभायात्रा निकली तो झंडा पताका, ढोल तासा और डीजे की धमक के साथ पूरा नगर बोले प्यारे जय बजरंगी के उदघोष से गूंज उठा। रेलवे स्टेशन मानस मंदिर के पास से मानस मंदिर श्री महावीरी झंडा पूजनोत्सव समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल, प्रबंधक अतुल मद्धेशिया की मौजूदगी में नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता और शेषनाथ आचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जुलूस का शुभारंभ किया। इधर यूनाईटेड क्लब पूजा समिति के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मधुलाला के देखरेख में जुलूस आगे बढ़ाया गया। भगवान हनुमान जुलूस और शोभा यात्रा में मानस मंदिर महावीरी पूजा समिति रेलवे स्टेशन और यूनाइटेड क्लब द्वारा अलग अलग भगवान हनुमान की विशाल आकर्षक प्रतिमा और अनेक धार्मिक, सामाजिक झांकी निकाला गया। दोनों कमेटियों का जुलूस रेलवे चौराहा मानस मंदिर पर मिलकर एकसाथ नगर में निकला। जुलूस के दौरान सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, समाजसेवी उत्कर्ष सिंह, रविशंकर सिंह पिक्कू, शुभम सिंह, आनंद स्वरूप शुक्ला, छट्ठू राम, बैजनाथ साहू, भाजपा नेता शशि चौरसिया, सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी ने मानस मंदिर और यूनाइटेड क्लब में हनुमान जी का पूजन कर मत्था टेका। जुलूस नगर के मुख्य मार्ग, तीनमुहानी, रोडवेज, टाउन एरिया गली, रामलीला मैदान होते हुए वापस पूजनस्थल तक देर शाम पहुंचेगा। इसके अलावा अनेक धार्मिक झांकियां भी जुलूस में शामिल रही। जुलूस में सबसे आगे झंडा पताका और हाथी, घोड़ा, ऊंट आकर्षक का केंद्र बना रहा। जबकि जुलूस में पारंपरिक गोंड़ऊ नृत्य, धोबऊ नृत्य, मृदंगी नृत्य के अलावा लोकगीत-संगीत की टोली भी शामिल रही। युवा खिलाड़ियों ने लाठी डंडा का विशेष करतब दिखाया और शौर्य प्रदर्शन किया। महावीरी अखाड़ा के जांबाज खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। नगर में खानपान और खिलौने के दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। जुलूस में जुटी लाखों की भीड़ एवं सैकड़ों छोटी-बड़ी दुकानें, ठेला खोमचा संग बैलून व खिलौने की दुकानों से सजे नगर में पूरे दिन पैर रखने तक की जगह नहीं रही। जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अनेक घरों के छत पर जमे रहे। जुलूस में भाजपा नेता छट्ठू राम, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, सुनील साहनी, सतीश गुप्ता, प्रशांत कुमार मंटू, विपिन कुमार बिक्कू, राकेश सिंह, संतोष सिंह, राजनाथ यादव, लंकेश सिंह, आलोक सिंह, आदित्य सिंह समेत अनेक प्रमुख लोग शामिल रहे। जुलूस को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के खुब पसीने छूटे। हालांकि सुरक्षा के लिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम एआर फारूकी, सीओ रसड़ा फहीम कुरैशी, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति के देखरेख में नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस प्रशासन को जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में खूब मशक्कत करना पड़ा।  सुरक्षा व्यवस्था में जनपद के 14 थाना की पुलिस, दो प्लाटून पीएसी, अश्रु गैस, 40 महिला पुलिस, नौ इंस्पेक्टर, चार सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

धार्मिक झांकी देखने को जुटी भीड़

महावीरी झंडा जुलूस में भगवान राम लक्ष्मण जानकी, देवरहा बाबा, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जोड़ी की आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं पहली बार इलेक्ट्रिक धार्मिक झांकी को भी देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%