मायके आई विवाहिता की गोद हो गई सुनी, घर में छाया मातम
ननिहाल में विद्युत करंट से नवजात की मौत, बचाने में मां को भी लगा झटका

मायके आई विवाहिता की गोद हो गई सुनी, घर में छाया मातम
ननिहाल में विद्युत करंट से नवजात की मौत, बचाने में मां को भी लगा झटका
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के अवाया गांव के उस्मानपुर टोला में मंगलवार शाम विद्युत करंट लगने से 3 वर्षीय नवजात बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां उर्मिला देवी (30) को भी विद्युत करेंट का तेज झटका लगा। जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पलक झपकते ही मायके आई विवाहिता बिटिया की गोद सुनी हो गई। पूरे घर में मातम छा गया और गांव में कोहराम सा मच गया।
उर्मिला देवी कुछ दिनों पूर्व ही अपने पिता स्व. सोमेश्वर राजभर के घर मायके आई थी। घटना के समय मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वह टीनशेड वाले कमरे में खाना बना रही थी। जबकि बाहर नवजात बच्चा खेल रहा था। इस बीच टीनशेड से लटके एक लोहे के छड़ में करंट आ गया। जिसमें सटते ही नवजात की मौत हो गई। इधर बच्चे को ढूंढते हुए उसकी मां बाहर निकली तो बच्चे को अचेत देख उसे उठाने का प्रयास करने लगी। जिससे उसे भी करंट का तेज झटका लगा। हालांकि इस दौरान गांव के अन्य व्यक्ति ने लकड़ी के सहारे महिला को करंट से दूर किया। जिससे उसकी जान बच सकी। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।