सड़क किनारे मिला मिर्गी पीड़ित युवक का शव, मची सनसनी
साइकिल समेत खेत के पास गिरा मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस

सड़क किनारे मिला मिर्गी पीड़ित युवक का शव, मची सनसनी
साइकिल समेत खेत के पास गिरा मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत शाह कुंडैल गांव के मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे 30 वर्षीय एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान डबल्यू पासवान (22) ग्राम अतरौल निवासी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक साइकिल से अपने घर जा रहा था इस बीच किसी कारण से सड़क किनारे साइकिल समेत गिर पड़ा। जहां बेहोशी के हालत में पूरी रात पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। हालांकि वह मिर्गी का मरीज भी बताया जा रहा है। बुधवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत से युवक का शव देखा तो लोगों की भीड़ लग गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। समाजसेवी अवध बिहारी यादव ने घटना को सूचना तत्काल पुलिस को दी। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।