Read Time:1 Minute, 0 Second
ईंट भट्ठा के कटीले तार में उलझकर बाइक सवार जख्मी
दाएं पैर का कटा अंगूठा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना के मुबारकपुर गांव के पास संचालित ईंट भट्ठा के कंटीला तार से उलझकर बाइक सवार बीरबल यादव (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे गंभीर हालत में सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के दाएं पैर के अंगूठा में गंभीर चोट लगी है। जख्मी बीरबल ने बताया कि वह बाइक से बेल्थरारोड आ रहा था। गांव के ईंट भट्ठा संचालक द्वारा सड़क किनारे कंटीला तार लगाया गया है जो टूट कर सड़क तक बिखर गया है। जिसमे उलझकर उसका पैर जख्मी हो गया।