big breakingउत्तरप्रदेशबलियाशिक्षा

हिन्दी के बिना भारत का सपना अधूरा, हिन्दी ही विकास की धुरी

श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज में मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा

R News Manch

 

श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज में मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा: हिन्दी के बिना भारत का सपना अधूरा, हिन्दी ही विकास की धुरी

बलिया: क्षेत्र के श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कालेज में शनिवार को हिन्दी पखवारा धूमधाम से मनाया गया। 14 से 28 सितम्बर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत “विकसित भारत 2024 और फैलते हुए क्षितिज” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में बलिया के हिंदी प्रवक्ता प्रो. जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि “जब तक हिन्दी कार्यालयों और न्यायालयों की भाषा नहीं बनेगी, तब तक विकसित भारत का सपना अधूरा है।” वहीं विशिष्ट वक्ता के रूप में बलिया के इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ. शुभनीत कौशिक ने हिन्दी एवं अनुवाद को “विकास की असली धुरी” बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक प्रवीण कुँवर सिंह, निदेशक डॉ. वाई.पी. सिंह, मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वागत भाषण प्रवीण कुँवर सिंह ने दिया, जबकि अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ. वाई.पी. सिंह ने किया। संचालन मोबीन अहमद ने किया।

आयोजन में अनुशासन चीफ प्राक्टर यादवेन्द्र कुमार, मंजीत, तरस्सुम अली, अखिलेश, एहतेशाम, इरफान, निकिता और प्राचार्य रुखसाना की सक्रिय भूमिका रही।

कालेज प्रांगण में छात्रों की तालियों की गूंज और अतिथियों के धारदार विचारों ने हिन्दी पखवाड़े को ऐतिहासिक बना दिया।


R News Manch

Related Articles