big breakingबलिया
22 तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त
बेल्थरारोड से वाराणसी और गोरखपुर जाना हुआ मुश्किल

Read Time:1 Minute, 15 Second
बलियाः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अंतर्गत देवरिया के पास हो रहे निर्माण कार्य के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तीन दिन के लिए निरस्त है। जिसके कारण बेल्थरारोड से वाराणसी और गोरखपुर जाना अब मुश्किल हो गया है। वाराणसी मण्डल के देवरिया सदर स्टेशन पर हो रहे प्री-नान इंटरलॉक और नान- इंटरलॉक कार्य के कारण 15104 और 15103 वाराणसी गोरखपुर वाराणसी एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन 20 से 22 फरवरी तक निरस्त है। साथ ही 15131 और 15132 वाराणसी सीटी गोरखपुर एक्सप्रेस भी 22 फरवरी तक निरस्त की गई है। डीआरएम वाराणसी द्वारा इसकी सूचना आमजन के लिए प्रेषित की गई है। जिसकी पुष्टि डीआरएम के पीआरओ अशोक कुमार ने की है। इसके अलावा अनेक ट्रेने निरस्त की गई है। साथ ही कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।