बलिया के कल्याण सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ डिबेटर अवार्ड
कृषि मंत्री और कुलपति ने किया सम्मानित
यूपीः प्रदेश के बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शोध छात्र और बलिया जनपद के मूल निवासी सब्जी विज्ञान विभाग के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र कल्याण सिंह को सर्वश्रेष्ठ डिबेटर अवार्ड मिला है। विश्वविद्यालय स्तर (अंतर महाविद्यालय उद्यान, वानिकी, सामुदायिक, कृषि) पर आयोजित वाद- विवाद प्रतियोगिता के हिंदी डिबेट में प्रथम स्थान प्राप्त करने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। निजीकरण देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक विषयक पर कल्याण सिंह के उत्कृष्ट व्याख्यान को सभी ने सराहा। विश्वविद्यालय के 13वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कुलपति डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर कल्याण सिंह को सर्वश्रेष्ठ डिबेटर अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय गेहूँ तथा जौ अनुसंधान के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, भारतीय वनस्पति अनुसंधान के निदेशक डॉ अजीत कुमार जी, बाँदा- चित्रकूट के सांसद आरके पटेल, हमीरपुर सांसद, विश्वविद्यालय डीन समेत अनेक विभागाध्यक्ष, सहायक अध्यापक और बड़ी संख्या में शोध छात्र छात्राएं मौजूद रही।