महिला चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाएं सोने के आभूषण, सीसी टीवी बना गवाह
मुंह में निगल लिया झुमका और कपड़ों में छुपाया सोने का सामान

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में रेलवे चैराहा स्थित ध्रुव ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान से संदिग्ध महिला ग्राहकों ने कीमती सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। महिला चोरों ने पहले दुकानदार को उलझाया और फिर कई सोने के झुमकों को मुंह में दबा लिया और कुछ सोने के आभूषण को कपड़ों में छिपाकर चलते बनी। एक अधेड़ महिला और एक युवती समेत दो की संख्या में पहुंची संदिग्ध ग्राहकों ने सराफा दुकानदार को महज 20 मिनट में करीब एक लाख 75 हजार का चूना लगा दिया और लगभग 35 ग्राम के सोने के आभूषण समेटकर निकल भागे। जिसकी दुकान मालिक इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना के समय दुकानदार सुधीर वर्मा के पिता योगेंद्र प्रसाद मौजूद थे। बाद में जब उनका पुत्र सुधीर वर्मा दुकान पर पहुंचे तो पुराने ग्राहक के आने की बात पिता से सुनकर उन्हें संदेह हुआ। सीसी टीवी कैमरे को खंगालने पर उनके होश उड़ गए। महिला ने करीब तीन कान के झुमके को मुंह में दबा लिया और सोने के आभूषण से भरे एक पैकेट को अपने कपड़ों में छिपा लिया। तत्काल घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। लेकिन संदिग्ध महिला का कहीं पता नहीं चल सका।