मीटर रिडर की शिकायत लेकर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता पर भड़के एसडीओ
फर्जी मुकदमा में फंसाने और जेल भेजने की दी धमकी, कार्यालय से निकाला बाहर, जमकर हुआ तूतू मैंमैं
बलियाः जनपद बलिया में बिजली बिल निकालने वाले मीटर रिडर की मनमानी की शिकायत लेकर बेल्थरारोड विद्युत कार्यालय पहुंचे एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ विद्युत एसडीओ संग जमकर बकझक हुआ। इस बीच जमकर तूतू मैंमैं भी हुआ। जिससे लोगों की भीड़ लग गई। सामाजिक कार्यकर्ता जशुराम राजभर ने बताया कि मीटर रिडर की शिकायत पर एसडीओ ने उनके साथ बदसलूकी की। फर्जी मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने की भी धमकी दिया। जिसका विरोध करने पर बकझक हुआ। लोगों की भीड़ जुटी जिसके कारण अपनी गलती देख एसडीओ ने उन्हें कार्यालय से बाहर कर दिया। हालांकि विभागीय अधिकारी इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है। बताया जा रहा है कि मीटर रिडरों की मनमाना बिल निकालने से उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी की शिकायत लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जशुराम राजभर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे। जहां विद्युत एसडीओ अजय मिश्र से वे अपनी बात कहते हुए मीटर रिडर द्वारा गलत बिल निकालने की बात कही। जिस पर एसडीओ भड़क गए और उपभोक्ता पर ही चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने और जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता जशुराम राजभर ने नाराजगी जताई। इसे लेकर दोनों के बीच जमकर तूतू मैंमैं भी हुआ। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीओ अजय मिश्र ने बताया कि कार्यालय में कोई हंगामा नहीं हुआ है। बिजली बिल को लेकर वार्ता हुई है। उन्होंने स्वीकार किया कि मीटर रिडर द्वारा मीटर रिडिंग छोड़कर कुछ रिडर डिलिंग का खेल कर रहे है। जिसके कारण ऐसी समस्याएं हो रही है। पकड़े जाने पर ऐसे मीटर रिडर पर कार्रवाई भी किया जा रहा है। जुलाई से अब तक करीब 10 मीटर रिडर को हटाया जा चुका है। वहीं जशुराम राजभर ने बताया कि वे अपने चाचा स्वामीनाथ राजभर ग्राम शाह कुण्डैल निवासी के गलत बिल निकालने की शिकायत को लेकर एसडीओ से जांच करने की मांग को लेकर पहुंचे थे किंतु वे उनको ही धमकी देने लगे। इसे लेकर जशुराम राजभर ने सलेमपुर सांसद और विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित ज्ञापन भेजा और एसडीओ के रवैये के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।