वाराणसी सिटी-सारनाथ स्टेशन के बीच बंद रहेगा समपार
चार दिन तक इस समपार के पास बंद रहेगा सड़क यातायात
वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत वाराणसी सिटी -सारनाथ स्टेशन के मध्य किमी सं. 197/9-198/0 पर स्थित समपार सं. 21बी का चेकरेल बदलने एवं ओवरहालिंग कार्य संपादित होने के कारण 13 फरवरी से 16 फरवरी,2023 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा। संरक्षा एवं सुरक्षा हेतु वाराणसी सिटी-सारनाथ स्टेशन के मध्य चन्द्रा चैराहा से जाल्हूपुर मार्ग पर स्थित समपार सं० 21ठ का चेकरेल बदलने एवं ओवर हालिंग कार्य तथा रबड़इजेशन का कार्य होना प्रस्तावित है। उक्त कार्य 03 दिनों तक दिनांक-13/14- 02-2023, 14/15-2-2023 एवं दिनांक- 15/16-02-2023 को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की अवधि में होना प्रस्तावित है। इस कार्य के दौरान उक्त समपार सं.-21 पर सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा। यह कार्य रेलपथ सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है। सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील है कि वे उक्त कार्य अवधि के दौरान अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।