big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

बलिया में बोले अखिलेश यादवः भाजपा द्वारा चलाया गया कारोबार है सूदखोरों का धंधा

सदन में उठेगा सूदखोंर और पुलिस कस्टडी में हो रही मौत का मामला

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 15 Second

बलियाः जनपद बलिया में नगर के चर्चित गन व्यवसायी नंदलाल गुप्ता आत्महत्या मामले के बाद गुरूवार को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सूदखोरों का ऑर्गनाइज्ड धंधा तो भाजपा द्वारा चलाया गया कारोबार है। भाजपा का बुलडोजर वहीं चलेगा, जहां ये चाहेंगे। उन्होंने मांग किया कि यूपी में बुलडोजर इन सूदखोरों को वही सजा दें जो उत्तर प्रदेश में बाकियों को दे रहा है।
.़सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गए। रसड़ा के मुड़ेरा में पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के घर मुलाकात के बाद वे यहां टीडी कालेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे और सीधे लाइव आत्महत्या करने वाले असलहा कारोबारी नंदलाल गुप्ता के परिजनों से मिलने पहुंचे। वहां से वे अपनी पार्टी के युवा संगठन में पदाधिकारी रहे छात्रनेता स्व मनीष दूबे मनन के घर भी गए। वापस टीडी कालेज के मैदान में आकर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्हेंने कहा कि मैं स्व. नंदलाल गुप्ता की मां व पत्नी से मिला। जिस प्रकार से उन्होंने आत्महत्या की है। जिस प्रकार से पैसों का कारोबार चल रहा है, यह पूरी तरह से सूदखोरी है। याद कीजिए कि भाजपा और भाजपा के लोगों ने नोटबन्दी की थी। सवाल किया कि नोटबन्दी के बाद बैंकों में जब पैसा भरा पड़ा है तो आखिरकार किसी कारोबारी को इस तरह से सूदखोरों से पैसा कैसे लेना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सूदखोरों का हिसाब- किताब बहुत अलग है। पता नहीं कितना पैसा वसूलते हैं। समय- समय पर प्रताड़ना देंगे। घर में घुस आएंगे। वहां मुझे एक ऐसा व्यापारी मिला, जिसकी पिटाई की गई है। उसके कान में चोट है। यह सूदखोरों द्वारा ऑर्गनाइज्ड और भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया गया कारोबार है। बोले, लोगों से बात करने पर जानकारी मिली है कि भाजपा के लोगों को इससे मुनाफा मिलता है। पीड़ित परिवार की मांग है कि पत्नी को सरकारी नौकरी व पचास लाख की मदद सरकार करे। जिनकी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री हुई है, उन्हें कैंसिल किया जाए। श्री यादव ने मांग किया कि भाजपा का बुलडोजर इन्हें वही सजा दे जो और लोगों को दे रहा है। भाजपा यदि यह दावा करती है कि बुलडोजर न्याय दिलाता है तो आखिरकार नंदलाल गुप्ता की पत्नी को कब न्याय दिलाएगा। लेकिन भाजपा का बुलडोजर वहीं जाएगा जहां उसे वोट का लाभ होगा। वह न्याय के लिए नहीं जाएगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सूदखोरी का व्यापार यदि इन्वेस्टर मीट में चला जाएगा तो बलिया में कोई उद्योगपति उद्योग नहीं लगाएगा। बलिया तक इन्वेस्टमेंट लाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बिना बीजेपी और सूदखोरों की सांठगांठ के यह कारोबार नहीं चल सकता। कहा कि पुलिस कस्टडी में सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हुई हैं। कानपुर में एक व्यक्ति को मार-मार कर जान ले ली। उसकी पत्नी को भी सरकारी नौकरी नहीं दी। कहा कि सदन में नंदलाल गुप्ता समेत पुलिस कस्टडी में हो रही मौतों का मुद्दा उठाऊंगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री रामगोविन्द चैधरी, रामइकबाल सिंह, पूर्व मंत्री अम्बिका चैधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, विधायक मो. रिजवी, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, तारकेश्वर मिश्र, पूर्व विधायक मंजू सिंह, सपा नेता राजीव राय, लक्ष्मण पांडेय, सनातन पाण्डेय, जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय, संजय उपाध्याय, यशपाल सिंह, आनन्द चैधरी ब्यासजी गोड़, अरविंद गिरी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%