श्रद्धालुओं में बंटा पूड़ी बुनिया का महाप्रसाद
सोनाडीह मेला में हुआ भव्य भंडारा
श्रद्धालुओं में बंटा पूड़ी बुनिया का महाप्रसाद
सोनाडीह मेला में हुआ भव्य भंडारा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र के विख्यात सोनाडीह मेला में बुधवार की शाम मां परमेश्वरी भागेश्वरी मंदिर परिसर के पास भव्य वार्षिक भंडारा का आयोजन किया गया। मेला संयोजक डा. अच्युत प्रताप सिंह के देखरेख में पूड़ी सब्जी बुनिया के महाप्रसाद का वितरण किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता स्नेहा सुमन सिंह एवं भोला शंकर ने भी मेला व्यवस्थापक डॉ अच्युत प्रताप सिंह के साथ मंदिर के पास प्रसाद का वितरण किया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेला भ्रमण के बाद मां परमेश्वरी भागेश्वरी मंदिर में मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया। जहां श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारा भी लगाया।
आपको बता दें कि क्षेत्र के सोनाडीह में चैत्र रामनवमी से पूर्णिमा तक सोनाडीह मेला का आयोजन होता है। इस बार मेला 22 अप्रैल तक संचालित है। जहां रात 9 बजे तक लोगों की भीड़ जुट रही है।