एनसीपीए टॉपर हुई सौम्या, बेटियों ने बढ़ाया मान
एनुअल रिपोर्ट कार्ड डे पर छात्रों संग अभिभावकों के खिले चेहरे, इंस्पेक्टर ने किया पुरस्कृत
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के समीप संचालित सेंट्रल पब्लिक अकाडमी में शुक्रवार को एनुअल रिपोर्ट कार्ड डे मनाया गया। इस दौरान क्लास नर्सरी से 9वीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। स्कूल में कक्षा नौ की सौम्या कुमारी 98.81 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर्स रही। जिसके रिजल्ट पर हर किसी ने बेटियों के मेहनत को सराहा। अभिभावकों ने कहा कि बेटों से ज्यादा अब बेटियां मान बढा रही है। वहीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
स्कूल टापर्स समेत सभी कक्षा के रैंकर्स हुए सम्मानित
स्कूल टॉपर सौम्या कुमारी समेत कक्षा नर्सरी से 9वीं और 11वीं के रैंकर्स को स्कूल प्रबंधक सतीश दुबे, एडमिनिट्रेटर मोनिका दुबे, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद के साथ उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने मेडल, प्रशस्ति पत्र और रिजल्ट देकर पुरस्कृत किया। उभांव इंस्पेक्टर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अच्छे रिजल्ट को सराहा। साथ ही सफल एवं अच्छा इंसान बनने के टिप्स दिए। इस मौके पर बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान आनंद श्रीवास्तव, नेहा, सुजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, सतेंद्र मौर्या, अमर सिंह, राकेश जायसवाल, दीपक, कमलेश शर्मा, संध्या सिंह, रौनक, रेखा शाही समेत सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।