हड़ताल का असरः बेल्थरारोड की बिजली ठप, एसडीएम ने किया कैंप
लाईनमैन फरार, लोकल फाल्ट और लाइनमैन ढूंढवाने में अधिकारी हुए परेशान
बलियाः निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग की जारी हड़ताल के कारण शुक्रवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड की भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे क्षेत्र में बिजली बिन हड़कंप मच गया। एसडीएम एआर फारूकी ने अवाया विद्युत उपकेंद्र पर कैंप किया और तहसीलदार ओपी पांडे के सहयोग से विद्युत लाइनमैन को बुलवाने की कोशिश की। इस दौरान अधिकांश लाइनमैन मोबाइल स्विचऑफ कर फरार हो गए। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस भी लाइनमैन के घरों पर पहुंचे। लेकिन कोई नहीं मिला। जिससे नाराज एसडीएम ने विद्युत सेवा बहाल करने में असहयोग करने वाले प्राइवेट विद्युत लाइनमैन को ब्लैकलिस्टेड करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। क्षेत्र में आधी रात के बाद से ही बेल्थरारोड तहसील के अवाया, पशुहारी, रजईपुर विद्युत उपकेंद्र की पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जिससे यहां के करीब पांच लाख की आबादी अंधेरे में डूब गई। एसडीएम एआर फारूकी ने बताया कि सभी लाइनमैन को खोजा जा रहा है। रजईपुर विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के सहयोग से विद्युत सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है। एसडीएम एआर फारूकी के साथ तहसीलदार ओपी पांडे, राजस्व निरीक्षक जगजीतन राम, लेखपाल आलोक रंजन, महात्मा प्रसाद एवं उभांव थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
विद्युत आपूर्ति बहाल करने में असहयोग करने वालो पर होगी कार्रवाई
जनपद बलिया के अवाया विद्युत उपकेंद्र पर कैंप कर रहे बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारूकी ने बताया कि अब तक विद्युत लाइनमैन फरार है। पुलिस के सहयोग से लेखापाल भी उन्हें ढूंढने में लगे है। लेकिन वे जानबूझ कर फरार है। बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में असहयोग करने वाले लाइनमैन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और उन्हे ब्लैकलिस्टेड कर सेवा से बाहर कर दिया जायेगा।