एक एक आतंकी को खोजकर मारने की जरूरत, मजहबी कौम में शैतानी हरकत है पहलगाम की घटना
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले वरिष्ठ अधिवक्ता

एक एक आतंकी को खोजकर मारने की जरूरत, मजहबी कौम में शैतानी हरकत है पहलगाम की घटना
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले वरिष्ठ अधिवक्ता
बलिया: देश में आतंकी हमले के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बलिया जनपद के बेल्थरारोड में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वरिष्ठ अधिवक्ता मो. परवेज ने कहा कि आज एक एक आतंकी को खोज कर मारने की जरूरत है ताकि भारत की सरजमी पर आकर आतंकी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए हजार बार सोचे।
अधिवक्ता एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि देश पर हुआ पहलगाम हमला इस्लाम के खिलाफ है। मजहबी कौम में यह शैतानी हरकत है। देश को डिस्टर्ब करने वालों के खिलाफ हिंदुस्तान और सख्ती से जवाब दें।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जैसी और कार्रवाई होनी चाहिए
आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ भारत के सख्त कार्रवाई को लेकर बेल्थरारोड तहसील के अधिवक्ताओं के बीच पूरे दिन चर्चा हो रही है।
अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व मंत्री मुनेश वर्मा ने कहा कि देश के सेना का ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय है और आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता मो. अजहर अली ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त हुए। सेना की ऐसी कार्रवाई से वे खुश हैं।