31 हजार में 37 सौ मनरेगा मजदूरों के जाबकार्ड का होना है एनपीसीआई
बैंक प्रबंधकों संग बैठक में बीडीओ ने 20 दिसंबर तक का दिया समय

31 हजार में 37 सौ मनरेगा मजदूरों के जाबकार्ड का होना है एनपीसीआई
बैंक प्रबंधकों संग बैठक में बीडीओ ने 20 दिसंबर तक का दिया समय
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के 31 हजार जाॅब कार्डधारकों में 28 हजार का खाता एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आॅफ इंडिया) से जुड़ गया है। जबकि अभी 37 सौ जाॅब कार्डधारकों का बैंक खाता बाकी है। जिन्हें एनपीसीआई से जोड़ने के लिए शुक्रवार को सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में बीडीओ मधु छंदा सिंह ने क्षेत्र के सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने एसबीआई समेत सभी बैंकों के प्रबंधक को हर हाल में 20 दिसंबर तक जाॅब कार्डधारक के खातो को उक्त मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य दिया। कहा कि रोजगार सेवकों के सहयोग से सभी जाॅब कार्डधारकों का बैंक खाता उनके संबंधित बैंक में हर हाल में 20 दिसंबर तक एनपीसीआई से जुड़ जाना चाहिए। तभी उन्हीं मनरेगा और अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। बैठक में एसबीआई बैंक मैनेजर मनोज मौर्य, यूबीआई बैंक के उपप्रबंधक आशुतोष चतुर्वेदी, यूपी बड़ौदा बैंक प्रबंधक दीपक कुमार गौतम, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, लेखाकार सुरेश गुप्ता समेत अनेक रोजगार सेवक और विभिन्न बैंक के प्रबंधक मौजूद रहें।