big breakingक्राइमबलिया

पति ने डंडा लेकर दरवाजे पर ही पत्नी को घर में जाने से रोका, हुआ हंगामा तो पहुंची पुलिस

मायके से पहुंची पत्नी ससुराल में प्रवेश के लिए करती रही संघर्ष

R News Manch

पति ने डंडा लेकर दरवाजे पर ही पत्नी को घर में जाने से रोका, हुआ हंगामा तो पहुंची पुलिस
मायके से पहुंची पत्नी ससुराल में प्रवेश के लिए करती रही संघर्ष
बलियाः छत्तीसगढ़ से करीब दस माह बाद शुक्रवार को अपने ससुराल पहुंची पत्नी को उसके पति ने ही डंडे लेकर घर में जाने से रोक दिया। जिससे उसकी पत्नी उग्र हो गई और उसके भाई एवं रिश्तेदारों के विरोध करने पर ससुरालवालों के साथ जमकर मारपीट हुई। जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। महिला ने भी ससुराल में अपने हक को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिला के साथ उसका करीब पांच वर्ष का पुत्र भी था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनों पक्ष अपने जिद पर अड़े रहे। मामला बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील के सोनाडीह मोड़ निवासी दीपक तुरहा का है। जिसकी छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी सुजाता देवी के साथ करीब दस वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिससे उसका पांच साल का पुत्र भी है। दीपक ने करीब नौ माह पूर्व ही अपनी पत्नी को अपने पुत्र हिमांशु के साथ स्वयं ही रिजर्वेशन कराकर ट्रेन से उसके मायके भेज दिया। लेकिन उसे वापस लाने के लिए वह अब तैयार नहीं था। जिसके कारण मायके में अपने पति के बुलावे का इंतजार कर रही पत्नी परेशान होकर अपने भाई अजय शाह, मां बिंदू शाह और अन्य रिश्तेदार के साथ अपने बेटे को लेकर शुक्रवार को स्वयं ही अपने पति के घर पहुंच गई लेकिन पति दीपक तुरहा ने उसे घर में जाने ही नहीं दिया। जिससे खुब हंगामा हुआ। पति स्वयं दरवाजे पर ही डंडा लेकर खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। जिससे उसकी पत्नी सुजाता देवी, मां, बिंदू देवी, भाई अजय शाह और बहनोई सरोज शाह को गंभीर चोटें लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित किया। देर शाम तक पत्नी को अपने पति के घर में प्रवेश नहीं मिल सका था।


R News Manch

Related Articles