निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता को मिला साहू समाज का समर्थन, हुई घोषणा
अध्यक्ष बैजनाथ साहू के अगुवाई में रेनू गुप्ता के जीत के लिए दिखाई ताकत
बलियाः यूपी निकाय चुनाव में बेल्थरारोड आदर्श नगरपंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता को साहू समाज का भी पूर्ण समर्थन मिल गया है। शनिवार की देर रात स्थानीय साहू धर्मशाला में हुए समाज के कार्यकारिणी की बैठक में साहू समाज ने इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी। साहू समाज के अध्यक्ष बैजनाथ साहू ने वरिष्ठ पदाधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, समसेर गुप्ता, सुनील जी, ज्ञानचंद्र गुप्ता, राममनोहर गांधी, जयनाथ गुप्ता, अच्छेलाल गुप्ता, अनिल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, कांता प्रसाद, राजाराम साहू, बिजेंद्र प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारियों की सामूहिक सहमति के बाद खुलकर यह घोषणा किया कि रेनू गुप्ता जी के जीत में साहू समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। बैठक में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता और प्रत्याशी रेनू गुप्ता भी पहुंची। दोनों ने साहू समाज से सहयोग और समर्थन की अपील की और कहा कि साहू समाज का उन्हें सदैव साथ और सम्मान मिला है, जिसका कर्ज कभी लौटाया नहीं जा सकता। वे साहू समाज के उत्थान के लिए सदैव खड़े रहे है और भविष्य में भी रहेंगे। इस मौके पर निवर्तमान सभासद प्रतिमा गुप्ता, मीरा देवी, निवर्तमान सभासद शिवमंगल विक्की, कमलेश फौजी, सतीश गुप्ता, आदित्य सिंह, लुड्डू बाबा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।