विधवा को परेशान कर रहे पटिदार, खतरे में है महिला की जान
भीटा भुआरी गांव में मारपीट कर विधवा को किया जख्मी, पांच पर मुकदमा दर्ज
विधवा को परेशान कर रहे पटिदार, खतरे में है महिला की जान
भीटा भुआरी गांव में मारपीट कर विधवा को किया जख्मी, पांच पर मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के भीटा भुआरी गांव में विधवा महिला सुमन देवी 50 वर्ष को पटिदारों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसके कारण पीड़िता के लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस ने गांव के ही शैलेंद्र, शुभावती देवी, रंजना कुमारी, सुनील और सुशील समेत पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दिया। पीड़िता के अनुसार पटिदारों ने पहले हत्याकांड में उसे फंसा दिया। जिसके कारण उसे जेल हो गई और अब वे उसकी संपत्ति पर कब्जे की नियत से लगातार परेशान कर रहें है। इसके लिए पटिदार उसके हिस्से के कमरों में ताला भी लगा दे रहे है। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों पक्षों में तूतू मैंमैं और घेरकर धक्का मुक्की का एक विडियो भी सीसी टीवी कैमरे में कैद है। जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है।