कक्षा 2 के छात्र संग प्रधानाध्यापिका ने दिखाई क्रूरता
एसडीआई ने दिया स्पष्टीकरण नोटिस

कक्षा 2 के छात्र संग प्रधानाध्यापिका ने दिखाई क्रूरता
एसडीआई ने दिया स्पष्टीकरण नोटिस
बलियाः जनपद बलिया के नगरा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 के कक्षा दो के छात्र के साथ प्रधानाध्यापिका ने ऐसी क्रूरता दिखाई की बच्चे के सर में गंभीर चोट लग गई और उसने स्कूल जाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बेटे की चोट देखकर मां ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली। जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वहीं नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने आरोपी प्रधानाध्यापिका रंजना श्रीवास्तव को स्पष्टीकरण नोटिस थमा दिया है। जिसके बाद अब दोषी हेडमास्टर पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। मामला नगरा वार्ड संख्या 8 निवासी शमशाद और फरजाना खातून के पुत्र केशर अली कक्षा दो का है। जो प्राथमिक विद्यालय नं. 2 के कक्षा दो का छात्र है। जिसे हेडमास्टर ने किसी कारण से डंडे जमकर पिटाई कर दी। जबकि पढ़ाई को लेकर बच्चों को डंडे दंडीत करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती से रोक लगा रखा है। बावजूद शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।