NCPA पर फर्स्ट ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, शामिल हुए कई स्कूल छात्र खिलाड़ी
ताइक्वांडो के साथ आर्म रेसलिंग में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम
NCPA पर फर्स्ट ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आगाज, शामिल हुए कई स्कूल छात्र खिलाड़ी
ताइक्वांडो के साथ आर्म रेसलिंग में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी में रविवार को एकदिवसीय ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज किया गया। जिसमें जनपद के करीब एक दर्जन स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्र खिलाड़ियों के बीच सब जूनियर, जूनियर और सीनियर ग्रुप में गर्ल्स एवं बॉयस टीम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार अंकुर यादव ने स्कूल प्रबंधक सतीश दुबे के साथ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस मौके पर आप नेता सर्वेश मिश्रा भी मौजूद रहें। ताइक्वांडो चैंपियनशिप के साथ ही आर्म रेसलिंग का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेशस्तरीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रशासकीय मोनिका दुबे, सरफराज इम्तियाज, उदित राज गुप्ता, मंजीत सर, आनंद श्रीवास्तव, रवि प्रकाश समेत अनेक लोग मौजूद रहें।