शुरू हुआ सोनाडीह मेला
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम, सीओ ने की ग्रामीणों संग बैठक
शुरू हुआ सोनाडीह मेला
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम, सीओ ने की ग्रामीणों संग बैठक
बलिया: जनपद बलिया में बेल्थरारोड का विख्यात सोनाडीह मेला 6 अप्रैल से शुरू हो गया। चैत्र नवरात्र से लगने वाला ऐतिहासिक सोनाडीह मेला इस बार आगामी 22 अप्रैल तक चलेगा। चैत्र नवरात्र के रामनवमी से पूर्णिमा तक मेला सबब पर रहता है। मेला के लिए विशाल चरखी, झूला, मौत का कुआं, जादू, ड्रैगन, मैजिक शो, म्यूजियम, ब्रेक डांस समेत अनेक मनोरंजन के स्टाल लग गए है। मेला के सफल एवं सकुशल संचालन के लिए शनिवार की शाम मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला व्यवस्थापक और ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। एसडीएम अखिलेश कुमार यादव, सीओ आशीष मिश्रा को मेला व्यवस्थापक डॉ अच्युत प्रताप सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने मेला में होने वाले प्रशासनिक व्यवस्था एवं समस्याओं से अवगत कराया। जबकि ग्रामीणों ने मेले की धार्मिक एवं सामाजिक महत्ता की जानकारी दी। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था होने का भरोसा देते हुए लोगों से मेले में आस्था के तहत शामिल होने की अपील की। साथ ही पर्याप्त पुलिस पिकेट तैनात करने का भरोसा दिया। इस मौके पर उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडे समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहें।