बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड अंतर्गत पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर छात्रों के ग्रुप के नए कैप्टन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए चुने गए सभी कैप्टन और वाइस कैप्टन का प्रिंसिपल जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शिला मिश्रा के देखरेख में शपथ दिलवाया गया। चयनित कैप्टन और वाइस कैप्टन को पदनाम पट्टिका देकर सम्मानित भी किया गया।
चार हाउस कैप्टन को भी मिली जिम्मेदारी
चयन समिति द्वारा चुने गए ब्वायज ग्रुप के कैप्टन प्रियांशु सिंह और ग्लर्स ग्रुप की कैप्टन आलिशा इश्तियाक को चुना गया। जबकि वाइस कैप्टन सीनियर खुशी सिंह और जूनियर वाइस कैप्टन सूर्यांश जायसवाल को बनाया गया। साथ ही चार हाउस के कैप्टन को भी जिम्मेदारी दी गई। स्कूल के रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस के लिए भी सीनियर जूनियर श्रेणी में अलग अलग कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव हुआ। इसके तहत रेड हाउस कैप्टन सीनियर मो. कैफ, रेड हाउस कैप्टन जूनियर दिव्या प्रकाश पांडेय, रेड हाउस वाइस कैप्टन सीनियर खुशी चैधरी, रेड हाउस वाइस कैप्टन जूनियर अमिषा कुमारी, ग्रीन हाउस कैप्टन सीनियर नैंसी गुप्ता, ग्रीन हाउस कैप्टन जूनियर नादिबा उमर, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन सीनियर शुभमणी त्रिपाठी, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन जूनियर आदिती यादव, यलो हाउस कैप्टन सीनियर हर्षिता पांडेय, यलो हाउस कैप्टन जूनियर खुशी सोनी, यलो हाउस वाइस कैप्टन सीनियर मन कुमार गुप्ता, यलो हाउस वाइस कैप्टन जूनियर उमे हदिबा, ब्लू हाउस कैप्टन सीनियर शुभम गुप्ता, ब्लू हाउस कैप्टन जूनियर श्रीकृष्ण श्रीजान, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन सीनियर प्रज्ञा, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन जूनियर परी जायसवाल को चुना गया।
नए कैप्टन और वाइस कैप्टन ने ली शपथ
नए चयनित कैप्टन और वाइस कैप्टन ने अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निभाने की शपथ दोहराई। वहीं स्कूल प्रशासन ने उनके कुशल नेतृत्व और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रबंधक केके मिश्रा भी मौजूद रहे।