बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ और यूपी पंचायत चुनाव अपने दम पर चुनाव लड़ेगी सुभासपा
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंगाल भी केंद्र के अधीन, अगर कानून बन गया तो पूरे देश को मानना पड़ेगा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ और यूपी पंचायत चुनाव अपने दम पर चुनाव लड़ेगी सुभासपा
सुभासपा अध्यक्ष एवं यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंगाल भी केंद्र के अधीन, अगर कानून बन गया तो पूरे देश को मानना पड़ेगा
बलिया: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड में कहा कि बिहार में आगामी 6 माह में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। बिहार में एनडीए के साथ मिलकर वे चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। साथ ही कहा कि यूपी के पंचायत चुनाव में सुभासपा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा लागू न करने के दावे पर उन्होंने ममता सरकार को भी चेताया। कहा कि पश्चिम बंगाल भी केंद्र के अधीन है, केंद्र का फैसला, अगर कानून बन गया तो पूरे देश को मानना पड़ेगा। इसके पूर्व उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा बेल्थरारोड के आदित्य मैरेज हॉल में आयोजित कार्यकर्ता समीक्षा बैठक भी की। जहां उन्होंने यूपी के पंचायत चुनाव के लिए भावी प्रत्याशियों के दावेदारी की समीक्षा की और संगठन को मजबूत करने के लिए अभी से जुट जाने का अपील किया।