तालाब में डूबकर किशोर की मौत
शव ढूंढने के लिए ग्रामीणों संग तालाब में उतरे चौकी इंचार्ज, मिला शव
तालाब में डूबकर किशोर की मौत
शव ढूंढने के लिए ग्रामीणों संग तालाब में उतरे चौकी इंचार्ज, मिला शव







बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर से सटे कृषि मंडी के पीछे तालाब में रविवार की शाम मो. अल्तमस 15 वर्ष की डुबकर मौत हो गई। तालाब के बाहर ही उसका कपड़ा मिला। जिसके शव को ढूंढने के लिए समाजसेवी अब्दुल रहमान एवं अन्य के साथ सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह भी तालाब में कूद गए। जिनके प्रयास से रात 10 बजे के आसपास तालाब में किशोर का शव मिला। मृतक नगर के वार्ड नं 13 जहीरगंज का निवासी है और नगर के बेल्ट कारोबारी शोएब अहमद का पुत्र है। जो घटना के समय उस तालाब में नहाने गया था। इस बीच उसी में डूब गया। कुछ युवकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। तालाब के बाहर उसका कपड़ा देख आसपास के लोग इसे ढूंढने में जुट गए। इस बीच सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह अपनी वर्दी उतार देख खुद ही तालाब में उतर गए। जिनके साथ अब्दुल रहमान और अन्य लोग भी तालाब में उतर गए। जिनके अथक प्रयास के बाद रात 10 बजे किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीयर सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।





