big breakingअन्यउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

गाजियापुर पंचायत भवन का ताला तोड़ चोरों ने मचाया तांडव, लाखों का सामान किया गायब

मऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर, सामान बरामद

R News Manch

गाजियापुर पंचायत भवन का ताला तोड़ चोरों ने मचाया तांडव, लाखों का सामान किया गायब, मऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा एक चोर, सामान बरामद

बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के गाजियापुर पंचायत भवन पर रविवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने CCTV कैमरा, लैपटॉप, बैटरी-इनवर्टर, बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन समेत लाखों का सामान उठा ले गए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल बन गया। इसी बीच भागते चोरों का पीछा करते हुए पड़ोसी जनपद मऊ की बेलौली थाना पुलिस ने रात में ही एक संदिग्ध चोर को दबोच लिया। उसके पास से पंचायत भवन का चोरी गया सामान बरामद हुआ। हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सोमवार को प्रधान ग्रामीणों के साथ बेलौली थाना पहुंचे और बरामदगी की तस्दीक की। वहीं, स्थानीय लोग भीमपुरा पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पंचायत भवन जैसी सार्वजनिक संपत्ति पर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन सरकारी योजनाओं का केंद्र है, ऐसे में वहां सुरक्षा चाक-चौबंद होनी चाहिए।


R News Manch

Related Articles