घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीण ने किया हंगामा
ढाई दशक बाद बन रही सड़क की लेबलिंग तक ठीक नहीं

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी की सड़क का हो रहा घटिया निर्माण तो ग्रामिणों ने जताया विरोध। बांसपार बहोरवां गांव की करीब ढाई दशक बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर बन रही सड़क के गुणवत्ता में घोर लापरवाही जारी है। जिसके कारण रविवार को ग्रामिणों ने जमकर हंगामा किया। वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता शाहिद समाजवाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामिणों ने निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान ग्रामिणों ने मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी की गैरमौजूदगी पर भी नाराजगी जताई और मोबाइल फोन से उनसे वार्ता किया। ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण गुणवत्ताविहीन हो रहा है। सड़क निर्माण में लेबलिंग और पर्याप्त मैटेरियल का घोर अभाव है। जिसके कारण ढाई दशक बाद बनने वाली सड़क दो माह में ही टें बोल जायेगी। जिससे ग्रामिणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामिणों ने बताया कि आरईएस की इस सड़क को बड़े प्रयास और प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद पहली बार पीडब्ल्यूडी के सुपुर्द किया गया है। जिसका गुणवत्तायुक्त निर्माण कराने में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से सड़क बनने के साथ ही उखड़ रही है। इस मौके पर सपा नेता शाहिद समाजवाद, गुलाबचंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चैरसिया, हरदेव राजभर, रामाकांत यादव, अनिक, जी, लालू चैहान, उदयभान यादव, राजेश चैरसिया, पिंटू यादव, हरिंद्र कन्नौजिया समेत अनेक ग्रामिण मौजूद रहे।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता से नहीं होगा समझौताः जेई
– पीडब्ल्यूडी के जेई विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बांसपार बहोरवां की करीब 14 सौ मीटर सड़क का निर्माण 32.07 लाख की लागत से कराया जा रहा है। इसमें आबादी की तरफ से 300 मीटर सीसी रोड और शेष 11 सौ मीटर पिच सड़क का निर्माण होगा। निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामिणों की आपत्ति की जानकारी मिली है। जिसकी विशेष रुप से जांच कराई जायेगी लेकिन सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं होगा।