जेल में कैदी के पास मिला मोबाइल और सिम
कारापाल ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
बलियाः गड़वार थाना के आपराधिक मामले में जिला कारागार में बंद कैदी के पास से जांच के दौरान मोबाइल बरामद हुआ है। जिला कारागार के कारापाल राजेंद्र सिंह के लिखित तहरीर पर कोतवाली थाने में विचाराधीन बंदी संगम यादव ग्राम बिलारी सुखपुरा निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विचाराधीन बंदी संगम यादव पिछले 24 फरवरी से जेल में है। मुखबीर की सूचना पर कारापाल ने जेल के बैरक संख्या 4 में बंदी संगम यादव की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से मोबाइल और सिम कार्ड के साथ बैटरी बरामद की गई। जिसके बाद से ही जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। जांच करने वालों में कारापाल राजेंद्र सिंह के साथ उप कारापाल रीना तिवारी, अमर सिंह, हेड जेलवार्डर महेशचंद्र पाठक, बैरक प्रभारी जेल वार्डर नीरज कुमार शामिल रहे। यह कार्रवाई 16 मार्च की है लेकिन अधिकारियों ने इसे काफी गोपनीय रखा और मीडिया तक को इसकी भनक नहीं लगने दी।