शहीद मार्ग के घटिया सड़क मरम्मत कार्य पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
जिप सदस्य, प्रधान समेत ग्रामीणों ने किया विरोध, बढ़ा तनाव
शहीद मार्ग के घटिया सड़क मरम्मत कार्य पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
जिप सदस्य, प्रधान समेत ग्रामीणों ने किया विरोध, बढ़ा तनाव
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के टंगुनिया गांव में शहीद रामप्रवेश यादव मार्ग के घटिया सड़क निर्माण से ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है। जिप सदस्य दिनेश यादव फौजी, प्रधान महेश यादव, पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार, वशिष्ठ पांडे समेत ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए इसे शहीद का अपमान बताया। जिप सदस्य दिनेश यादव फौजी ने कहा कि पीडब्लूडी से करीब 2.95 किलोमीटर की सड़क को विशेष मरम्मत के तहत लगभग 43.39 लाख की लागत से निर्माण हो रहा है लेकिन पीडब्लूडी का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही घटिया निर्माण में सुधार को लेकर ग्रामीणों और जिप सदस्य से मौजूद ठेकेदार का जमकर बकझक हुआ।