बेल्थरारोड नपं अध्यक्ष पद के लिए सपा, कांग्रेस और आप से चेहरे तय, भाजपा-बसपा का इंतजार
सपा से अकांक्षा, आप से सीता देवी और कांग्रेस से शबनम परवीन उतरी मैदान में
बेल्थरारोड नपं अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवार
बलियाः जनपद बलिया के आदर्श नगरपंचायत बेल्थरारोड में अध्यक्ष पद के लिए सपा, आप और कांग्रेस ने अपने अपने दल से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सपा ने अकांक्षा पत्नी अवधेश भाई को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि कांग्रेस से शबनम परवीन पत्नी शेख एजाजुद्दीन चुनाव मैदान में उतारी गई है। आप पार्टी ने तो सबसे पहले ही सीता देवी साहू पत्नी कालिका गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। जबकि बसपा और भाजपा से उम्मीदवारों की घोषणा किया जाना अभी बाकी है। कांग्रेस और आप पार्टी के प्रत्याशी 23 अप्रैल रविवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता समेत अन्य प्रमुख दावेदार नामांकन के अंतिम दिन 24 अप्रैल को नामांकन करने की तैयारी में है। यूपी के प्रमुख विपक्षी दल सपा और केंद्र की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ ही आप द्वारा पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करते ही नगर में सियासी पारा चरम पर है। भाजपा से रेनू गुप्ता पत्नी निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता वर्तमान में भाजपा के टिकट पर ही जीतकर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किए है। हालांकि कई अन्य चेहरे भी अपनी दावेदारी जता रहे है। भाजपा से 23 अप्रैल को घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं बसपा से अब तक कोई गंभीर प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। निर्दल प्रत्याशी के रुप में भावना नारायण पत्नी प्रवीण गुप्ता, लक्खी गुप्ता, शैल कुमारी, कुसुम गुप्ता, बिंदू गुप्ता और संतरा देवी के चुनाव मैदान आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अब तक लक्खी गुप्ता ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। यहां मतदान 11 मई को होना है।