तीसरी पुण्यतिथि पर पूर्व अध्यक्ष रमाकांत यादव को अधिवक्ताओं ने किया नमन, 3 दिसंबर को मनेगा अधिवक्ता दिवस
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रमाकांत यादव का अधिवक्ताओं ने गुरुवार को श्रद्धापूर्वक पुण्यतिथि मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रमाकांत यादव यहां के चार बार अध्यक्ष रहे है और वे बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष थे। उनके तीसरी पुण्यतिथि पर सभी ने उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। साथ ही आगामी 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस को सभी दिवंगत अधिवक्ता के नाम पर श्रद्धांजलि दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया। श्रद्धांजलि सभा में मंत्री मुनेश वर्मा, अमानुल हक अब्बासी, गंगेश मिश्र, संजीत गुप्ता, अमरजीत सिंह , रामनारायण गुप्ता, पिंकी सिंह, श्याम बिहारी यादव, अनिल पाठक, राशिद कमाल पाशा, दिलरोज अहमद, विजय बहादुर यादव व सत्यप्रकाश समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।