अधिवक्ताओं के हंगामे के बीच एल्डर्स कमेटी ने रखा आय व्यय का ब्योरा
अधिवक्ताओं को सीओपी नंबर के साथ पहली बार जारी हुआ पहचान पत्र
हंगामेदार रही अधिवक्ताओं की बैठक
अधिवक्ताओं को सीओपी नंबर के साथ पहली बार जारी हुआ पहचान पत्र
मनोनित पदाधिकारियों को मिला प्रमाण पत्र, संगठन के विकास पर हुई चर्चा
चुनाव खर्च को लेकर बैठक में हुआ आरोप प्रत्यारोप, मचा हंगामा
चकबंदी सीओ न्यायालय बहिष्कार की हुई घोषणा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड अधिवक्ता भवन में मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को पहली बार सीओपी नंबर के साथ पहचान पत्र जारी किया गया। अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव द्वारा मनोनीत अवधेश यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, विशाल सिंह, पिंकी सिंह, विजय दत्त बब्बन, जयप्रकाश यादव, वीराबहादुर, धनंजय मिश्र, उपेंद्र, अवनीश राजभर, चंदन गुप्ता, जयप्रकाश प्रजापति और मोइन खान समेत अनेक मनोनित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया है। जिसके बाद निवर्तमान एल्डर्स कमेटी चेयरमैन मंजूर अहमद ने चुनाव खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। जिसके तुरंत बाद चुनाव खर्च के ब्योरा पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया और जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद अधिवक्ताओं का बैठक हंगामेदार रहा। वहीं अधिवक्ता परवेज अहमद, सविता पटेल, संजीत गुप्ता, अमीन अंसारी, राशिद कमाल पाशा, रामनारायण गुप्ता ने एक स्वर से आय व्यय में गड़बड़ी का विरोध किया और सीओ चकबंदी न्यायालय के विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया। जबकि निवर्तमान अध्यक्ष सरफराज अहमद और निवर्तमान मंत्री महेंद्र यादव ने अपने कार्यकाल के कमेटी के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई और एक सप्ताह का समय मांगा। अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने अधिवक्ता हित में हर आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। मंत्री मुनेश वर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने संगठन को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। बैठक में विशाल सिंह, गंगेश मिश्र, बंटेश बहादुर सिंह, लक्ष्मण पांडे , दिलरोज अहमद, राशिद कमाल पाशा, चंदन गुप्ता, विद्याभूषण गुप्ता, सविता पटेल, एचएन सिंह, परवेज अहमद, संजीत गुप्ता, विजय बहादुर यादव, अनिल पाठक, ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।