पूर्व सांसद ने की बेल्थरारोड में सात बूथ को बदलने की मांग
सपा की मजबूती के लिए पूर्व सांसद ने विधानसभा को 10 जोन और 39 सेक्टर में बांटा
पूर्व सांसद ने की सात बूथ को बदलने की मांग, एसडीएम को भेजा ज्ञापन
सपा की मजबूती के लिए पूर्व सांसद ने विधानसभा को 10 जोन और 39 सेक्टर में बांटा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सलेमपुर के पूर्व सांसद और लोकसभा प्रभारी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बेल्थरारोड विधानसभा के सात बूथों के स्थान बदलने की मांग एसडीएम से की है और सोमवार को इसका ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा। पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बताया कि बेल्थरारोड विधानसभा के चकिया गांव के बूथ संख्या 40 पर पड़ोसी गांव बिठुआ के करीब 3 सौ वोटर आते है, जबकि बिठुआ के बूथ संख्या 41 पर चकिया के लोगों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, कुछ ऐसा ही हाल ग्राम कसेसर और कसौंडर के बूथ सं 279 और 280 का है। फरसाटार जीउतपुरा के बूथ सं 127 और 128 के साथ ही निकासी में बूथ सं 341 का भी यही हाल है। जिसे आम मतदाता के सहूलियत के हिसाब से उनके क्षेत्र में स्थापित किया जाना जरूरी है।साथ ही पूर्व सांसद और सलेमपुर लोकसभा प्रभारी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने उभांव आवासीय कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की बैठक की। लोकसभा चुनाव में मजबूती के लिए पूर्व सांसद ने विधानसभा बेल्थरारोड को 10 जोन और 39 सेक्टर बांट दिया और प्रभारी पदाधिकारियों को सक्रिय बूथ कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस बैठक में सपा नेता अमरजीत चौधरी, बबन यादव, रमेशचंद्र साहनी, जनार्दन यादव, शाह आलम, पतिराम यादव समेत अनेक सपा नेता शामिल रहे।