बेल्थरारोड सुभासपा विधायक के आवास पर युवक ने किया गाली गलौज, दी धमकी, मुकदमा दर्ज
उभांव थाना में नामजद मुकदमा, सीओ कर रहे जांच
बेल्थरारोड सुभासपा विधायक के आवास पर युवक ने किया गाली गलौज, दी धमकी, मुकदमा दर्ज
उभांव थाना में नामजद मुकदमा, सीओ कर रहे जांच
बलिया: जनपद बलिया में बेल्थरारोड सुभासपा विधायक हंसू राम के क्षेत्रीय आवास पर एक युवक ने जमकर गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। युवक ने विधायक को भी जमकर बुरा भला कहा। मामले में उभांव थाना पुलिस ने आज नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। हालांकि पूरी घटना को विधायक की छवि धूमिल करने की बड़ी साजिश की आशंका के रुप में देखा जा रहा है। मामला 13 अगस्त का बताया जा रहा है। उभांव थाना के सोनाडीह मोड़ के पास स्थित बेल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम के क्षेत्रीय अस्थाई आवास पर आरोपी महेश यादव किसी एक युवती के साथ विधायक से मिलने पहुंचा था। लेकिन विधायक उस समय लखनऊ थे। मौजूद विधायक के आवासीय कार्यालय प्रभारी उमेश अंबेडकर ने अज्ञात युवती के साथ कार्यालय पर रुकने का विरोध किया तो युवती का कहीं नामांकन कराने के बहाने युवक आवास पर ही रुकने की जिद करने लगा। जिसके लिए मना करते ही युवक हंगामा करने लगा और विधायक को बुरा भला कहते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके कारण आवास पर स्थिति असहज हो गई। मौजूद उमेश अंबेडकर से युवक उलझ गया और गाली गलौज करने लगा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन वह मौके से निकल भागा। इस मामले में घटना के दस दिन बाद विधायक के आवासीय कार्यालय प्रभारी उमेश अंबेडकर ग्राम एकसार निवासी ने उभांव थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसे लेकर उभांव थाना पुलिस ने गाली देने वाले युवक महेश यादव ग्राम पथरहत, थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया निवासी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजनीतिक छवि धूमिल करने की थी युवक की साजिश
– बेल्थरारोड विधायक के आवासीय कार्यालय प्रभारी उमेश अंबेडकर ने बताया कि आवास पर पहुंचकर हंगामा करने वाले युवक द्वारा विधायक जी की राजनीतिक छवि धूमिल करने साजिश थी। जिसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई जरुरी है। हालांकि मामले में पुलिस को लिखित सूचना देने में विलंब के कारण मुकदमा अब दर्ज हुआ है।
दर्ज हुआ है मुकदमा, सीओ कर रहे है जांच
– उभांव थाना के प्रभारी इंचार्ज और क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि बेल्थरारोड विधायक के आवास के कार्यालय प्रभारी के साथ गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच रसड़ा सीओ द्वारा किया जा रहा है।