रिटायरमेंट से पहले निलंबित हुए बेल्थरारोड रोडवेज के एआरएम
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दौरा के बाद गिरी गाज
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड रोडवेज डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी विश्वकर्मा निलंबित कर दिए गए है। उन्हें अब प्रधान प्रबंधक परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ से संबंद्ध किया गया है। इस कार्रवाई की सूचना गुरुवार की देर शाम रोडवेज अधिकारियों को व्हाटसएप पर दी गई। बताया जा रहा है कि विगत 15 अप्रैल की शाम योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के कारण ही यह कार्रवाई हुई है। इसकी चर्चा जोरों पर है। आरबी विश्वकर्मा पर पर अपने दायित्वों मे घोर लापरवाही, बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहने, डिपो में स्थापित शौचालय और परिसर में व्याप्त गंदगी, कैश कलेक्शन में कमी लाने और निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने समेत अनेक आरोप लगे है। जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय रोडवेज डिपो के अधिकारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। हालांकि वे अप्रैल माह में ही रिटायर्ड भी होने वाले थे। विगत 15 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दलबल के साथ डिपो पर पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा नेता छट्ठू राम भी थे। औचक निरीक्षण के दौरान डिपो परिसर में व्याप्त गंदगी और असुविधा देख मंत्री जी ने दुख जताया था। वे स्वयं यहां के पूछताछ काउंटर पर भी गए थे और गाजीपुर एवं मऊ के बस के टाइमिंग के बारे में पूछा था। इस मौके पर एआरएम मौजूद नहीं थे। मंत्री ने जनहित में डिपो की व्यवस्था में व्यापक बदलाव के संकेत भी दिए थे।