भाजपा ने रेनू गुप्ता को घोषित किया बेल्थरारोड नपं अध्यक्ष का प्रत्याशी
निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ 24 को करेंगी नामांकन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नपं चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने रेनू गुप्ता को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। वे 24 अप्रैल को अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। अपने ईष्टदेव और विख्यात मां भवानी की मंदिर में पूजन और जनता जननार्दन का आशिर्वाद लेकर रेनू गुप्ता 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे मालगोदाम रोड स्थित अपने आवास से निकलेंगी। नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तहसील पर पहुंचकर वे दोपहर तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पति और निवर्तमान नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने दस साल तक नगर की सेवा की है। नगर में अभूतपूर्व विकास किया है। इस विकास की कड़ी को और आगे बढ़ाना है और नगर में विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने में पूरा नगर हमारे साथ है। नगर में पूरा साहू समाज, स्वर्णकार समाज, जायसवाल समाज, बरनवाल समाज, मुस्लिम भाई, राजभर समाज, दलित, पिछड़ा वर्ग के साथ ही सवर्ण समाज भी खुलकर साथ है और नगर में चल रही विकास की आंधी और धीमा न होने का संकल्प ले चुके है। कहा कि हर समाज, हर वर्ग के लोगों का पूर्ण समर्थन और साथ हमें मिल रहा है और इस बार का चुनाव हर रिकार्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।