बिहार में नौकरी देने के नाम पर 2.78 लाख की ठगी, नामजद मुकदमा दर्ज
सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम कर की 2.78 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
बिहार में नौकरी देने के नाम पर 2.78 लाख की ठगी, नामजद मुकदमा दर्ज
सरकारी स्कूल में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम कर की 2.78 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर निवासी युवक के साथ हुई ठगी
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा तहसील अंतर्गत नगरा पुलिस ने नौकरी के नाम पर 2 लाख 78 हजार की ठगी करने वाले के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आज से इसकी जांच तेज कर दी है। ठगी के इस मुकदमे की जानकारी मिलते ही मंगलवार को क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गाजीपुर जनपद के सलेमपुर बरेसर गांव निवासी सूरज वर्मा ने मामले में पुलिस से ठगी के पैसे वापस दिलवाने में मदद की गुहार लगाया है। पीड़ित ने बताया कि निर्भय नारायण यादव ग्राम अतरौली करमौता नगरा निवासी ने खुद को सचिवालय लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग का समीक्षा अधिकारी बताया और बिहार में सरकारी स्कूल के चपरासी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की मांग की। इसके झांसे में आकर पीड़ित ने अगस्त 2023 में डेढ़ लाख रुपयानगद और 1 लाख 18 हजार पांच सौ रुपया बैंक खाते में भेजा दिया। शेष पैसा नौकरी मिलने के बाद देने की बात हुई लेकिन पैसे मिलते ही ठग ने रंग बदल लिया और पूरा पैसा की मांग करने लगा। जिससे ठगी की आशंका बढ़ गई। मामले में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 78 हजार 5 सौ रुपया गबन करने को लेकर निर्भय नारायण यादव ग्राम अतरौली करमौता नगरा निवासी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।