Read Time:50 Second
कालेज के लिए निकली छात्रा छ दिन से लापता
नामजद मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वार्ड नं. 10 निवासी बीएससी की छात्रा पिछले छ दिन से रहस्यमय ढंग से लापता है। घर से विगत 27 सितंबर को कालेज में शुल्क जमा करने गई छात्रा अब तक वापस घर नहीं लौटी। छात्रा के भाई के लिखित तहरीर पर पुलिस ने नगर के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिससे नगर में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई है। इधर छात्रा के कुशलता को लेकर पूरा परिवार सहमा हुआ है।