big breakingबलिया

चकबंदी विभाग पर सीओ ने कसा शिकंजा

गलत नक्शा पर एक लेखपाल सस्पेंड, कानूनगो पर भी कार्रवाई तय

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 56 Second

चकबंदी विभाग पर सीओ ने कसा शिकंजा
गलत नक्शा पर एक लेखपाल सस्पेंड, कानूनगो पर भी कार्रवाई तय
आठ राजस्व गांव में चकबंदी कार्य अंतिम चरण में, पांच गांव में हुआ शुरु
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के गांवों में चकबंदी विभाग द्वारा गलत चक काटने से बढ़ते मामलों को लेकर डीएम से मिले निर्देश के बाद सीओ चकबंदी ने शिकंजा कसाना शुरु कर दिया है। तहसील बेल्थरारोड क्षेत्र के आठ गांव में चकबंदी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है जबकि अन्य पांच गांव में चकबंदी का पर्चा नौ कटने के बाद चकबंदी कार्य प्रारंभिक चरण में है। सीओ चकबंदी शिवशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि चंदायरबली गांव में चकबंदी कार्य में त्रुटि के कारण बलिया बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) ने लेखपाल ओंकार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जबकि कानूनगो के खिलाफ विभागीय कार्यवाई हेतु संस्तुति सहित डीएम को पत्रावली भेजी गई है। लंबे समय बाद चकबंदी विभाग में दंडनात्मक कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। चकबंदी सीओ न्यायालय में कास्तकारों के शिकायत संबंधित करीब आठ सौ वादों का निपटारा भी कर दिया गया। अकेले तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में करीब 125 और चरौवां गांव में लगभग सौ कास्तकारों ने चक संबंधित विवाद की शिकायत दायर किया गया है। जिसकी सुनवाई भी पूरी कर ली गई। सीओ चकबंदी शिवशंकर सिंह ने बताया कि बेल्थरारोड तहसील के 18 राजस्व गांव की चकबंदी होनी है। इसमें मोहम्मदपुर, मलेरा, खूंटा बहोरवां, पतनारी किर्तुपुर, पिपरौली, शाहपुर टिटिहा, चंदायर बलीपुर नामक आठ गांव की चकबंदी कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है। जबकि कसौंडर, अखोप, चंदाडीह, रुपवार भगवानपुर और फरसाटार समेत पांच गांव में चकबंदी का प्रारंभिक कार्य शुरु किया गया है। वहीं कुशहां ब्राह्मण और भिण्ड लखनसिंहा नामक दो गांव में विवाद के कारण चकबंदी की 6 (1) धारा के तहत चकबंदी निरस्तीकरण होगा।

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%