प्रतिमा लगाने पर विवाद गहराया, लौह पुरुष के प्रतिमा का 16 को होना है अनावरण
महिला ने लिखित शिकायत कर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
प्रतिमा लगाने पर विवाद गहराया, लौह पुरुष के प्रतिमा का 16 को होना है अनावरण





महिला ने लिखित शिकायत कर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत खंदवा गांव में 16 अप्रैल को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा का भी अनावरण होना है। कार्यक्रम में सुभासपा अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं अन्य विधायक के आने की संभावना है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक ग्रामीणों ने इसकी तैयारी की है लेकिन इस बीच गांव की एक महिला ने प्रतिमा लगाने का विरोध किया है। उसने एसडीएम को लिखित शिकायत कर प्रतिमा लगाने के बहाने अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किया है। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।
आयोजक, प्रबंधक एवं खंदवा प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि खंदवा चट्टी के दक्षिण न्यू पीएचसी के बगल में साढ़े छ फीट ऊंचा मकराना पत्थर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका लोकार्पण जल शक्ति सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण समारोह में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, हरदोई विधायक आशीष सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में कोई विवाद नहीं है। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है।





