पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी का पहली बार बेल्थरा रोड में लगेगी प्रतिमा, 17 को होगा अनावरण
एमएलसी पप्पू सिंह की मौजूदगी में पूर्व मंत्री यशवंत सिंह करेंगे अनावरण
पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी का पहली बार बेल्थरारोड में लगेगी प्रतिमा, 17 को होगा अनावरण
एमएलसी पप्पू सिंह की मौजूदगी में पूर्व मंत्री यशवंत सिंह करेंगे अनावरण
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रतिमा का अनावरण होगा। उनकी प्रतिमा बेल्थरारोड तहसील मुख्यालय के उद्यान में पहली बार लगने जा रहा है। जबकि वे इसी तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी के मूल निवासी थे। जिनके नाम पर पूरे देश में बलिया का नाम लोग गर्व से लेते है और उन्हें युवा तर्क नेता के रूप में जानते है। बेल्थरारोड डाकबंगला के पास स्थित चंद्रशेखर उद्यान में बलिया एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मौजूदगी में 17 अप्रैल को पूर्व मंत्री यशवंत सिंह द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा । जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एमएलसी पप्पू सिंह के स्थानीय प्रतिनिधि रविशंकर सिंह पिक्कू ने बताया कि 17 अप्रैल को 10 बजे प्रतिमा का अनावरण होगा। इसकी भव्य तैयारी पूरी हो गई है।