सरयू को स्पर्श कर मां गंगा की ओर बढ़ी दैनिक जागरण महाकुंभ कलश यात्रा
पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया एवं पूर्व विधायक गोरख पासवान संग एसडीएम एवं छात्रों ने किया स्वागत
सरयू को स्पर्श कर मां गंगा की ओर बढ़ी दैनिक जागरण महाकुंभ कलश यात्रा
पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया एवं पूर्व विधायक गोरख पासवान संग एसडीएम एवं छात्रों ने किया स्वागत
जगह जगह नगरवासियों ने भी दर्शन पूजन
बलिया: प्रयागराज संगम के महाकुंभ पहुंचने से पहले दैनिक जागरण की महाकुंभ कलश यात्रा सरयू को स्पर्श करते हुए देवरिया के रास्ते बलिया जनपद के बेल्थरारोड में प्रवेश की। जो हजारों नागवासियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, नेताओं और छात्रों को महाकुंभ की झलक दिखाते हुए उभांव सिकंदरपुर से होते हुए मां गंगा को निहारने बलिया को प्रस्थान कर गई।
आरती पूजन के बाद निकली महाकुंभ कलश रथ शोभायात्रा
– बेल्थरारोड नगर में शनिवार की सुबह छंटते कोहरे के बीच सुबह साढ़े 8 बजे बेल्थरारोड रेलवे चौराहा मानस मन्दिर पर आचार्य अच्युतानंद पांडे उर्फ शिवम बाबा के मंत्रोच्चारण के साथ भव्य आरती हुआ। पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया एवं पूर्व विधायक गोरख पासवान ने आरती कर माल्यार्पण पूजन कर दिव्य कलश को नमन किया। इस दौरान पूर्व नप चेयरमैन हरिप्रकाश गुप्ता, दीपक कन्नौजिया, सभासद निलेश दीपू, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सेहरा, आनंद आर्य, मंदिर प्रबंधक अतुल मद्धेशिया, मुरली वर्मा, राजन गुप्ता, नीरेशंकर गुप्ता, मोहन वर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, शशिप्रकाश तिवारी, नीरज तिवारी, मुन्ना मिश्रा, राजीव जायसवाल, मुन्नू वर्मा, मनीष सिंह गबर, हरिकिशुन यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहें। पूजन के बाद नगर में महाकुंभ कलश रथ शोभायात्रा निकला। जो रेलवे चौराहा से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए चौकियां मोड़ तक पहुंचा। बड़ी संख्या में नगरवासी, व्यापारी, अधिवक्ता, राजनेता एवं स्कूली छात्रों ने जगह जगह रथ का स्वागत कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी।
व्यापारी संगठन ने भी किया स्वागत
– दैनिक जागरण महाकुंभ कलश रथ यात्रा का बेल्थरारोड नगर में व्यापारियों ने भी दर्शन पूजन किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू के साथ व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधुलाला, प्रदीप बरनवाल, सुभाष चंद्र जायसवाल, कौशल मोदनवाल, बजरंगी सोनी, चंद्रशेखर मल, चिंटू मद्धेशिया, संतोष जी, राजेश मल समेत अनेक व्यापारी नेताओं ने दिव्य अमृत कलश पर फूल माला अर्पितकर पूजन किया।
छात्रों ने किया स्वागत, एसडीएम संग अधिकारियों ने किया माल्यार्पण
– बेल्थरारोड चौकियां मोड़ पर सेंट जेवियर्स स्कूल एवं एमएमडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दैनिक जागरण महाकुंभ कलश यात्रा रथ पर फूल बरसाए और रथ का स्वागत किया। जहां एसडीएम निशांत उपाध्याय, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, एडीओ पंचायत मनोज सिंह ने फूल माला चढ़कर दिव्य कलश का पूजन किया और रथ की अगुवाई कर आगे बढ़ाया। इस मौके पर अधिवक्ता चंदन गुप्ता, राशिद कमाल पाशा, प्रधान उमेश चौरसिया ने भी रथ का स्वागत किया। सेंट जेवियर्स स्कूल के एनसीसी एवं स्कूल के बैंड टीम के छात्रों ने चौकियां मोड़ पर समां बांधा। एमएमडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डा. वेदप्रकाश तिवारी की मौजूदगी में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर फूल बरसाए और फूल माला अर्पित कर कलश का दिव्य दर्शन किया।
आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी पर भी छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला
– क्षेत्र के वंशीबाजार काठतराव स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी पर भी छात्रों ने रथ का भव्य स्वागत किया। जहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर रथ का स्वागत किया और फूल बरसाए। स्कूल प्रबंधक जय प्रताप सिंह ‘गुड्डू जी’ और निदेशिका नीशु सिंह ने माल्यार्पण कर दिव्य कलश का पूजन किया और दैनिक जागरण के इस प्रयास को खूब सराहा।